A day before departing to Sri Lanka, Dravid and Dhawan addressed the media. Dravid opened up on his experience of being the head coach for the first time and said that it's an opportunity for him to learn and improve. "It’s a great blend of experienced players and fresh players. As a coach, it’s quite an exciting situation because you know if you create a good environment, everyone will learn a lot," Dravid said.
Sri Lanka Tour पर जाने से एक दिन पहले Rahul Dravid और Shikhar Dhawan प्रेस कांफ्रेंस में आए थे. और मीडिया से वर्च्युली मुखातिब हुए. इस दौरान तमाम चीजों पर बातें हुई. Shikhar Dhawan ने भी सवालों के जवाब दिये और द्रविड़ ने भी. Sri Lanka Tour की अहमियत को लेकर Rahul Dravid ने ढेर सारी बातें की. Rahul Dravid ने कहा, ‘इस टीम में काफी खिलाड़ी हैं जो आगामी विश्व कप के लिए टीम में अपना स्थान पक्का करना चाहते हैं और कुछ जगह बनाना चाहते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि Team India में हर किसी का मुख्य लक्ष्य सीरीज जीतने की कोशिश करना है. मुख्य उद्देश्य सीरीज जीतना है
#RahulDravid #ShikharDhawan #TeamIndia